23 बकरी चुरा कर ले गया अज्ञात व्यक्ति
23 बकरी चुरा कर ले गया अज्ञात व्यक्ति
(1) श्रीगंगानगर लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के 16 बीएनडब्ल्यू के एक व्यक्ति ने थाने में 2 नवंबर की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बकरियों के बाडे में से 23 बकरी चुरा कर ले पर पुलिस मै मामला दर्ज करवाया हे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र इंद्राज जाति मेघवाल निवासी 16 बीएनडब्ल्यू श्याम सिंह वाला ने पुलिस थाने में एक प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि 2 नवंबर को रात्रि 11 बजे तक वह अपने घर में जाग रहा था और 11 बजे के बाद वह अपने परिवार के साथ घर में जाकर सो गया और सुबह 5 बजे उठने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने घर की दीवारी तारबंदी को काटकर बाड़े में कूदकर बाड़े से उसकी 23 बकरी चुरा कर ले गया परंतु है आज तक अज्ञात चोर की तलाश करता रहा परंतु मुझे आज तक अज्ञात चोर का पता नहीं चला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
(2) श्रीगंगानगर लालगढ़ जाटान पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रोटावाली व जोगेवाला के दो व्यक्तियों ने गांव के ही 4 जनों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार पुत्र बेगाराम जाति नायक उम्र 30 साल निवासी रोटा वाली व बलजीत पुत्र हरदेसिह मजबी सिख उम्र 45 साल निवासी जोगेवाले दोनो मिलकर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि उसने जोगीवाला गांव के सुंदर पाल पुत्र ख्यालीराम जाट के जमीन पांचवे हिसे पर ले रखी है वह कल रात्रि को खेत में बनेगी मैं पानी डिग्गी मे पानी लगा कर वापिस घर की ओर तरफ जा रहे थे रास्ते में रोटावाले के बस स्टैंड पर के पहुंचने पर सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो जने आए उन्होंने ट्रैक्टर को जबरदस्त से रुका कर उनके साथ बैठे बलजीत के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तो मैंने ट्रैक्टर रोका और नीचे उतर गया उसी दौरान प्रेम सिंह ने ट्रैक्टर का सलेनसर निकालकर ट्रैक्टर का के साथ तोड़फोड़ की और मारपीट करने लगे वहां पर मौजूद खड़े कुछ लोग गोरा सिंह धर्मेंद्र सिंह सतनाम सिंह इन्होंने भी हमारे साथ मारपीट की रात्रि को हम डर के मारे थाने में नहीं आए सुबह हम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(3)श्रीगंगानगर लालगढ़ जाटान पुलिस थाना क्षेत्र चक 9 एल एल जी के एक काश्तकार ने अपने खेत पड़ोसी के चार जनों पर उसकी पानी की बारी को जबरदस्त तोड़कर खेत में लगाने व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज पुलिस में दर्ज करवाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार पुत्र महेंद्र कुमार जाति जाट निवासी 9 एल एल जी ने पुलिस को बताया कि उसको उसकी जमीन 11 एल एलजी मैं है उसकी पानी की बारी मंगलवार शाम को थी जब वह खेत में पानी लगाने गया तो उसके खेत मे पहुंचा तो देखा की अमन पुत्र आत्माराम, मांगी राम पुत्र आत्माराम ,राकेश पुत्र काशीराम, सुभाष पुत्र मोमनराम ने उसकी पानी की बारी को तोड़कर जबरदस्ती खुद के खुद के खेत में लगा रहे थे और मना करने पर उसके साथ एक राय होकर मारपीट की और धमकी दी अगर दोबारा हमारे बीच में आया तो जान से मार देंगे इस बात पर उसने शोर मचाने पर प्रार्थी प्रेम कुमार के पिता महेंद्र कुमार, शंकरलाल, जगदीश आत्माराम आए उन्होंने प्रेम कुमार को छुड़ाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है