घर घर जाकर लगाई वैक्सीन, दो दिवसीय मेघा वैक्सीननेशन अभियान सम्पन्न

घर घर जाकर लगाई वैक्सीन, दो दिवसीय मेघा वैक्सीननेशन अभियान सम्पन्न

घर घर जाकर लगाई वैक्सीन, दो दिवसीय मेघा वैक्सीननेशन अभियान सम्पन्न

सिरोही

घर घर जाकर लगाई वैक्सीन, दो दिवसीय मेघा वैक्सीननेशन अभियान सम्पन्न ।

दो दिवसीय मेघा वेक्सिनेशन अभियान के दौरान,66 हजार लोगों को लगाई कोरोना की वैक्सीन,फिलहाल सिरोही में एक भी नहीं नया कोरोना पॉजिटिव  CMHO डॉ राजेश कुमार ने बताया कि 15,601 प्रथम डोज, व 51,259 सेकण्ड डोज लोगो को लगाएं गये,जिला कलेक्टर के निर्देश पर दो दिन चला अभियान,इस अभियान को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग ने भी CMHO के नेतृत्व में बखूबी निभाई अपनी जिम्मेदारी।