हिंदू सेवा समिति द्वारा संचालित वैकुंठ रथ आमजन के लिए हो रहा है सदुपयोग
हिंदू सेवा समिति द्वारा संचालित वैकुंठ रथ आमजन के लिए हो रहा है सदुपयोग

हिंदू सेवा समिति द्वारा संचालित वैकुंठ रथ आमजन के लिए हो रहा है सदुपयोग
भीनमाल
भीनमाल मैं पिछले कई वर्षों से हिंदू सेवा समिति संस्था भीनमाल में कई बड़े-बड़े आयोजन करवा चुकी है वह धर्म के प्रति हमेशा ही अग्रणी रहने वाली संस्था पिछले 2 वर्षों से हिंदू सेवा समिति द्वारा संचालित वह कुदरत जो आमजन के लिए बहुत ही काम दायक सिद्ध हो रहा है जिसका हिंदू सेवा समिति संचालन कर रही है वह पूरा निशुल्क वाहन है जिसमें अंतिम संस्कार के लिए व्यक्ति के घर से हिंदू सेवा समिति द्वारा संचालित शमशान भूमि तक पार्थिक दे शरीर को वैकुंठ रथ के द्वारा पहुंचाया जाता है जिसमें भीनमाल के लोगों के लिए सिद्ध कारी साबित हो रहा है यह रथ भामाशाह के द्वारा हिंदू सेवा समिति को भेंट किया गया है वह हिंदू सेवा समिति द्वारा संचालित सार्वजनिक श्मशान गृह का भी समिति के द्वारा समय-समय पर पौधारोपण सहित कई कार्य किए जा रहे हैं हिंदू सेवा समिति के हर कार्य को सफल बनाने में हर एक कार्यकर्ता तन मन से व लगन से कार्य कर रहे हैं