स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर वासुदेव सिकलीगर ने दी समाज को नई राह

स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर वासुदेव सिकलीगर ने दी समाज को नई राह
फतहनगर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरु महाविद्यालय में
स्वास्थ्य जागरुकता पर शनिवार को सेमीनार का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वासुदेव सिकलीगर रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने की।
स्वास्थ्य ही धन है। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए मुख्य वक्ता
सिकलीगर ने कहा कि आज के समय में हमारा अच्छा स्वास्थ्य
ही हमारी वास्तविक दौलत है। अच्छा स्वास्थ्य अच्छे
शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
साथ ही इन्होने समाज में महिलाओं की भागीदारी को बल देते
हुए उन्हें जीवन चक्र का आधार स्तम्भ बताया एवं इस हेतु महिला
स्वाथ्य को उत्तम रखने को प्राथमिकता बताया। वर्तमान परिपेक्ष्य
की सबसे बड़ी समस्या तकनीकी से सम्बन्धित करके कहा कि
वर्तमान में तकनीकी ने मानवता को ढक लिया है जिससे मानव
अपने समाज से कट सा गया है साथ ही युवा पीढ़ी को लक्ष्य करते हुए उन्होंने कहा यदि वो मोबाइल में आभासी दुनिया के साथ बिताए गए कुल समय में से एक घंटा बिना मोबाइल के परिवार के साथ बिताए, तो हम एक बेहतर पारिवारिक और सामाजिक स्वास्थ्य के भागीदार बन सकते हैं ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने कहा कि आज
के समय में प्रत्येक व्यक्ति को अपने मानसिक और भावनात्मक
स्वास्थ्य को भी उतना महत्व देना चाहिए जितना वह अपने
शारीरिक स्वास्थ्य को देता है। विद्यार्थियों ने भी समारोह में बढ़ चढ़
कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका जैन विभागाध्यक्ष वाणिज्य
विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम मंत्र संकाय सदस्य देवेन्द्र सिंह
राठौड़, ललित सिंह राव, कैलाश सेन, लवेश श्रीमाली, बद्रीलाल
जाट, मानसी मण्डोवरा, तरुणा कुमावत की उपस्थिति रही।