सांसद कार्यकर्ताओं को बना रहे जूठा राजनीति का शिकार 

सांसद कार्यकर्ताओं को बना रहे जूठा राजनीति का शिकार 

सांसद कार्यकर्ताओं को बना रहे जूठा राजनीति का शिकार 

वीडियो मामलें में हो पूरी जांच, सौंपा ज्ञापन

नरेंद्र सिंह (भीनमाल ) पिछले दिनों सांसद देवजी पटेल से जोड़कर वायरल हो रहे असलील वीडियो को लेकर शहर वासियों ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम उपखंड अधिकारी जवाहर राम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वीडियो वायरल करने वाले मुख्य आरोपी जिसने अपने मोबाइल से खुद वीडियो बनाकर वायरल किया हो उसे गिरफ्तार नही करके। व्यक्तिगत द्वेषता पूर्ण किसी कार्यकर्ता को राजनीति का शिकार बनाया गया है।  ज्ञापन में बताया कि वायरल वीडियो का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्तारी से दूर है, लेकिन पुलिस द्वारा भाजपा के ही कर्मठ कार्यकर्ता चिंटूसिंह राव को झूठा आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया, जो सरासर गलत है। इस मामले में यदि मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तो भीनमाल की आम जनता द्वारा उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। पूरे मामले में व्यक्तिगत द्वेष भावना से चिंटूसिंह राव को राजनीति शिकार बनाया जा रहा है। उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की जाए एवं राजनीतिक दबाव में आकर पुलिस कार्यकर्ताओं को बिना जांच किए प्रताड़ित नहीं करें, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एडवोकेट दिनेश हेगडे, सतीश माली, मालमसिंह, जगदीशसिंह, गणपत जोशी, प्रदीप नागर, विक्रम सिंह इरानी, देवीसिंह रामसीन, दशरथसिंह, अर्जुन बंजारा, बगाराम सेन, लखमण बंजारा, सुरेश राणा, सोहन बंजारा, मफाराम, मुकेश सोनी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।