राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए जुटी है विद्या भारती राजस्थान
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए जुटी है विद्या भारती राजस्थान
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्या भारती अपने स्तर पर गंभीरता से प्रयत्न कर रही है | राष्ट्रीय दायित्व बोध से प्रेरित विद्या भारती अपने संस्थान के कार्यकर्ता, प्रधानाचार्य एवं आचार्यों का प्रशिक्षण एवं प्रबोधन गंभीरता से कर रही है|
विद्या निकेतन हिरण मगरी सेक्टर 4 उदयपुर में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 31 जुलाई 2022 से प्रारम्भ है|
प्रशिक्षण वर्ग में 65 कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 25 फोकस एरिया पर प्रशिक्षण दिया जाएगा|
विद्या भारती ई .सी .सी .ई को लेकर एक आदर्श स्वरूप समाज के सामने रखने वाली है|
बालकों का स्तरानुसार समग्र विकास कैसे किया जाय s यह केन्द्रीय विषय रखा गया है|
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में शिक्षण पद्दति एवं मूल्यांकन की पद्दति पर चिंतन मंथन किया जाएगा |
छात्र केन्द्रित,क्रियाधारित शिक्षण आनंददायी कैसे हो तथा सिखाने का प्रतिफल अधिकाधिक् प्राप्त हो इस पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलने वाला है|
विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोविन्द महंत, शिक्षाविद् विख्यात श्री दिलीप वेतकर गोवा, तकनीकी विशेषज्ञ श्री राकेश शर्मा भोपाल, शिक्षाविद् श्री हनुमान सिंह राठौड़ अजमेर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होने वाला है |
विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष श्री भरत राम कुम्हार पूर्व बोर्ड अध्यक्ष,मंत्री श्री परमेन्द्र दशोरा पूर्व कुलपति कोटा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद जी, सह संगठन मंत्री गोविन्द कुमार जी सहित सभी वरिष्ट पदाधिकारी प्रशिक्षण वर्ग में रहेंगे|
भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर एक वैश्विक नागरिक तैयार करने के काम में विद्या भारती अपना योगदान करने के लिए प्रयत्नशील है | हजारों कार्यकर्ता मिशन भाव से सेवारत है|
विद्या भारती सभी राष्ट्रीय हितधारक समूहों से अपेक्षा करती है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन में अपनी सकारात्मक भूमिका व दायित्वों का निर्वहन करे |
भवदीय
नवीन कुमार झा
क्षेत्र प्रचार प्रमुख
विद्या भारती राजस्थान
9414361769