जालौर में हुई पुलिस से भारी चुक ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

जालौर में हुई पुलिस से भारी चुक ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
जालोर : आकोली के ग्रामीणों ने बागरा थानेदार तेजूसिंह को बर्खास्त करने कि मांग कि गई है दिनांक 18 जुलाई को बडी संख्या में जालोर पहुचकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम व एस पी हर्षवर्धन अग्रशाला को ज्ञापन सौपकर बागरा थानेदार तेजूसिंह को तुरन्त प्रभाव से बागरा थाने से हटाकर उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्यवाही करने कि मांग कि गई है ज्ञापन मे पुर्व बिडिओ डूंगरसिंह काबावत ने बताया कि चेक बाउंस होने पर बैंक ने मुकदमा किया जिसका नोटिस जारी किया लेकिन बागरा थानेदार तेजूसिंह के निर्देश पर नोटिस निर्दोष भगाराम पुत्र मोटाराम देवासी को थमाया जब उसने कोई टेम्पो नहीं खरीदना बताया लेकिन बागरा पुलिस नोटिस थमाते गऐ जब हाजिर नहीं हुआ तब सांथू गौशाला मे गौशाला मे गौ पालन का काम कर लहे भगाराम देवासी को गिरफ्तार करने पुलिस गई तब गौशाला मे मौजूद लौगो ने भी हाथ जोड़कर कहाँ कि यह भगाराम तो कई वर्षों से यही काम कर रहा है अतः कोई दूसरा भगाराम होगा यह नहीं है लेकिन थानेदार जी ने एक न सुनी और गिरफ्तार कर थाने में डाल दिया जब घर वालो को पता लगा तब उनके रिस्तेदार दोडे दोडे थाने जाकर थानेदार तेजूसिंह को हाथ जोड़कर निवेदक है कि इस भगाराम ने कोई टेम्पो नहीं खरीदा है न किसी बैंक से लोन लिया और न ही बैंक मे चेक दिया गया था साहब यह तो अनपढ़ है यह तो कई वर्षों से सांथु गांव कि गौशाला मे गौ पालन का काम कर रहा है अतः कोई दूसरा भगाराम होगा अगर मेरा विश्वास नहीं हो तो सांथू गौशाला मे पुंछ लो लेकिन थानेदार साहब ने एक न सुनी और कहने लगे दुसरा भगाराम नहीं है यही है यह तो बदमाश है। साहब यह तो बहुत भोला भाला है उनको तो बोलना भी ठीक से नहीं आता है फिर यह कैसे बदमाश हो सकता है लेकिन थानेदार साहब तेजूसिंह जी ने कहां ऐसे भोले ही ज्यादा बदमाश होते हैं और विनती को नजरअंदाज कर पुरी रात बैरक मे रख दुसरे दिन सुबह अजमेर ले जाकर उनके रिश्तेदारों ने भगाराम देवासी कि जमानत करवाई जिससे गरीब भगाराम देवासी के श्रम, धन ,कि बडी हानी हुई और उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए उनकी इज्जत को तार तार किया और बडी बात यह है कि उनके माता-पिता भी इस संसार मे नहीं है । जबकि थानेदार जी पीड़ित भगाराम देवासी को धमकी दे रहे हैं कि अगर तुने किसी के बहकावे मे आकर पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत कि तो तुम्हारा जिना हराम कर दुंगा और उनके रिश्तेदारों को भी पुलिस के खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत न करने की चेतावनी दी गई है जिससे वे सदमे मे जी रहे हैं अतः ऐसे थानेदार जी को तुरन्त प्रभाव से बागरा थाने से हटाकर सख्त क़ानूनी कार्यवाही करावे और उनके खिलाफ पहले भी कई शिकायते आती रही है। जिससे परेशान होकर आकोली सहित आधे दर्जन गावो के ग्रामीणो ने थानेदार तेजूसिंह जी को हटाने के लिए पुलिस अधीक्षक जालोर को को ज्ञापन सौपकर थानेदार जी को हटाने के लिए गुहार लगाई थी लेकिन आज तक एस पी साहब ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे थानेदार जी ने एक ओर काण्ड कर दिया अगर समय रहते उन्हें हटा दिया होता तो निर्दोष भगाराम देवासी को शिकार न बनता अतः समस्त ग्रामवासी मे भारी आक्रोश व नाराजगी है क्योंकि यह घटना दौषियो को बचाने के लिए जान बूझकर कि है। अतः समस्त ग्रामवासी चेतावनी देते है कि समय रहते बागरा थानेदार तेजूसिंह को तुरन्त प्रभाव से हटाकर उनके खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही करावे। अतः ग्रामीण आप से विनंती करते है कि थानेदार जी के अत्याचारों से क्षैंत्र के लौगो को मुक्ति दिलवाने कि कृपा करावे सा । हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप निर्दोष भगाराम देवासी के साथ हुई क्रूरता उपरोक्त्त तथ्यों पर गोर फरमाकर तुरन्त थानेदार जी पर कार्यवाही करावे । इस अवसर पर पूर्व बिडिओ डूंगरसिंह काबावत ,त्रिभवनसिंह काबावत खंगारसिंह काबावत लाखसिंह सोलंकी सुजानसिंह काबावत फुंसाराम लुहार कान्तिलाल लुहार भीमसिंह राठौड़ गुलाबसिंह पूरणसिंह काबावत तेजसिंह दहिया मोटाराम घाची, चौपाराम देवासी माधुसिंह राठौड़ जोगसिंह काबावत जितेन्द्र कुमार जैन भीकाराम सरगरा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे