राज्यपाल के नाम विप्र फाउंडेशन ने निष्पक्ष जांच के लिए दिया ज्ञापन 

राज्यपाल के नाम विप्र फाउंडेशन ने निष्पक्ष जांच के लिए दिया ज्ञापन 

राज्यपाल के नाम विप्र फाउंडेशन ने निष्पक्ष जांच के लिए दिया ज्ञापन 

राज्यपाल के नाम विप्र फाउंडेशन ने निष्पक्ष जांच के लिए दिया ज्ञापन 


भीनमाल 
विप्र फाउंडेशन द्वारा माउंट आबू के वरिष्ठ पार्षद व निडर पत्रकार सुनील आचार्य पर गत दिनांक 27.12.2021 सोमवार को आबूपर्वत पर लोहे के सरियों व धारदार हथियारों से हुए प्राणघातक हमले की विप्र फाउंडेशन जालोर द्वारा घोर निंदा कर बुधवार दिनांक 29 दिसम्बर को राज्यपाल महोदय के नाम भीनमाल ब्लॉक उपखंड अधिकारी कार्यालय में राम सिंह राव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें हमलावरों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिया जाए ऐसी मांग की गयी l विप्र समाज में भारी रोष व्याप्त है lइस गम्भीर प्रकरण में किसी राजनीतिक या ले-देकर पुलिस प्रशासन द्वारा कौताही बरती गईं तो पूरे राजस्थान में ब्राह्मण समाज द्वारा आंदोलन का आगाज हो सकेगा l इस दौरान बद्री नारायण गौड़, दिनेश दवे जिला महामन्त्री, नरोत्तम त्रिवेदी, शम्भू दत्त दवे, डॉ घनश्याम व्यास , जगदीश वैष्णव, नरेंद्र आचार्य, मितेंद्र बोहरा, प्रवीण बोहरा, मिठालाल वैष्णव, मनोज शर्मा , रमेश दवे , सत्यवान सिंह राजपुरोहित , मीना शर्मा,कला शर्मा,मुकेश शर्मा,प्रवीण बोहरा, मितेन्द्र बोहरा सहित कई विप्र समाज के बन्धु कार्यकर्ता मौजूद रहे l