जयपुर में आयोजित होने बाली ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांवो का किया दौरा
Visited villages to make Bali Brahmin Mahapanchayat organized in Jaipur a success

जयपुर में आयोजित होने बाली ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांवो का किया दौरा
राजस्थान,(सीकर)विप्र सेना विधानसभा अध्यक्ष मनीष पारीक ने बताया की प्रदेश की राजधानी जयपुर में 19 मार्च को आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए विप्र सेना जिला अध्यक्ष अमित पुजारी के नेतृत्व में मंगलवार को तारपुरा , दुजोद सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया गया। गावों की मुख्य चौपाल पर उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं की उपस्थिति में ब्राह्मण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन किया गया। तथा प्रत्येक ग्राम से अधिकाधिक ब्राह्मण बंधुओं से आगामी 19 मार्च को आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचने की अपील की गई। इस दौरान सुरेश पारीक अमित शर्मा नरेंद्र चोटिया भवानी शंकर शर्मा अशोक शर्मा कैलाश गुरुजी किशन शर्मा मौजूद रहे ।