*वानरेश्वर हनुमान जी का तृतीय पाटोत्सव आज*
*वानरेश्वर हनुमान जी का तृतीय पाटोत्सव आज*

*वानरेश्वर हनुमान जी का तृतीय पाटोत्सव आज*
उदयपुर 12 जनवरी (वि) गणपति विहार वार्ड नंबर 37 स्थित वानरेश्वर हनुमान जी की प्रतिस्ठा के तीन वर्ष पूर्ण होने पर तृतीय पाटोउत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा समिति के सह संयोजक अरविन्द जारोली ने बताया कि इस अवसर पर यज्ञमय सुंदरकांड, नवीन ध्वजा परिवर्तन कर, प्रसाद वितरण किया जाएगा
समिति के संयोजक देवकिशन मेनारिया ने बताया कि मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया है होने वाले कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई है इसमें ललित सेन, अशोक समदानी, रमेश जीनगर को विभिन्न समितियो की जिम्मेदारी दी गई है। समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश जोशी ने बताया कि सदस्यों द्वारा क्षेत्र के आम जन को घर-घर जाकर कार्यक्रम हेतु निमंत्रित किया जा रहा है