तीन साल से फरार वारन्टी को किया गिरफतार
तीन साल से फरार वारन्टी को किया गिरफतार

तीन साल से फरार वारन्टी को किया गिरफतार
बाड़मेर
श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री नाथुसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे वारन्टी श्रवण कुमार पुत्र तेजाराम जाति विश्नोई निवासी विश्नपुरा वरणवा पुलिस थाना सरवाणा जिला जालोर को पुलिस टीम श्री मोहनलाल कानि . 20 व पदमाराम कानि . 961 के विशेष प्रयास से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की । जिसे गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जावेगा पुलिस टीम : 01. श्री मोहनलाल कानि 20 पुलिस थाना धोरीमना 05. श्री पदमाराम कानि . 961 पुलिस थाना धोरीमना