सप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन

सप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन

सप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन

श्रीगंगानगर लालगढ जाटान  मोरजण्डखारी पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल  में सप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन अवसर पर कॉलेज के चैयरमैन डॉ . मोहित अरोड़ा , लाडली चैरीटेबल सोसाइटी के चैयरमेन डॉ . प्रवीण अरोडा , निदेशक डॉ . पल्लवी अरोड़ा , डॉ . कुलदीप आहुजा एवं प्राचार्य डॉ . वासुदेव पारिक उपस्थित थे।कॉलेज के चैयरमैन डॉ . मोहित अरोडा सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया है कि खिलाड़ी को हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ना कि दवेशभावना के साथ खेल में हार जीत तो होती रहती है हार जीत तो जिंदगी के दो पहलू है। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ . भैरोंसिंह मीणा , डॉ . देवीलाल चौधरी , मैनेजर डॉ . औपी वर्मा , महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक एवं शैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे । खेलकूद प्रभारी श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट बैच 2017 , वॉलीवाल बैच 2017 , चैस बैच 2018 पुरुष एवं महिला वर्ग , कैरम बैच 2018 पुरूष एवं महिला वर्ग , टेबलटेनिस बैच 2017 डबल पुरूष एवं महिला वर्ग , बैच 2020 सिगंल पुरूष वर्ग , बैच 2019 महिला वर्ग , बैडमिटन बैच 2018 डबल पुरूष एवं बैच 2017 डबल महिला वर्ग , बैच 2018 सिगंल पुरूष वर्ग , बैच 2020 महिला वर्ग रंगोली बैच 2018 , पेटिंग 2017 , मेहंदी 2018 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता समापन अवसर पर चैयरमेन डॉ . मोहित अरोडा ने सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की ।