महाराष्ट्र में सोनू के मानवेंद्र सिंह ने भूपाल नोबल यूनिवर्सिटी, उदयपुर की और से खेलते हुए किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
West John Volleyball Tournament

सोनू के मानवेंद्र सिंह ने बढाया क्षेत्र का मान -वॉलीबाल मे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व
जैसलमेर के सुदूर सीमावर्ती गाँव सोनू निवासी मानवेंद्र सिंह ने स्वामी रामानद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी नांदेड ( महाराष्ट्र) मै आयोजित वेस्ट जॉन वॉलीबाल प्रतियोगिता मे भूपाल नोबल यूनिवर्सिटी, उदयपुर की और से खेलते हुए उत्कृष्ट पर्दशन किया जिसकी खबर मिलते ही गाँव वा घर रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है|
मानवेंद्र सिंह मे उत्कृष्ट खिलाडी होने के संस्कारों का अंकुरण उनके बचपन मे ही हो गया था | गौरतलब है कि इनके पिताजी स्व.श्री शिवदान सिंह जिले के नामचीन वरिष्ठतम शारीरिक शिक्षक रहे है जिनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन से अनेकानेक खिलाड़ियों ने न सिर्फ खेलों मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि कई खिलाड़ी शारीरिक शिक्षक बनकर जिले के खिलाड़ियों का भविष्य संवारने मे लगे हैं|इसी भांति मानवेंद्र के बड़े भाई श्री नेहपाल सिंह भी शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
इस प्रकार बचपन से मिले खेल माहौल व संस्कारों ने मानवेन्द्र की खेल प्रतिभा को सदैव प्रोत्साहित किया जिसकी बदौलत आज ये राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने में कमयाब रहे |