पाकिस्तान से प्रेम जताकर ऐसा क्या बोला नवजोत सिंह सिद्धू ने जिससे वह विपक्ष के निशाने पर चढ़ गए

पाकिस्तान से प्रेम जताकर ऐसा क्या बोला नवजोत सिंह सिद्धू ने जिससे वह विपक्ष के निशाने पर चढ़ गए

पाकिस्तान से प्रेम जताकर ऐसा क्या बोला नवजोत सिंह सिद्धू ने जिससे वह विपक्ष के निशाने पर चढ़ गए

पाकिस्तान से प्रेम जताकर ऐसा क्या बोला नवजोत सिंह सिद्धू ने जिससे वह विपक्ष के निशाने पर चढ़ गए

एक बार फिर चर्चा में आए नवजोत सिंह सिद्धू पिछली बार बाजवा को गले लगा कर तो अब की बार इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया


20 नवंबर को पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब में अरदास करने के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया। पाकिस्तान में शायद ही कोई नागरिक होगा जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई बताने की हिम्मत दिखाए। भारत में धर्मनिरपेक्षता वाला लोकतंत्र है, इसलिए सिद्धू जैसे कांग्रेस के नेता दुश्मन देश के प्रधानमंत्री को सार्वजनिक तौर पर अपना भाई कह सकते हैं। सिद्धू को भी पता है कि इमरान खान को बड़ा भाई कहने पर भारत में ही अनेक लोग खुश होंगे। सिद्धू पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताएं, यह उनकी राजनीति है, लेकिन सवाल उठता है कि जब इमरान बड़े भाई हैं तो सिद्धू कश्मीर में हिन्दुओं की हत्याएं क्यों नहीं रुकवाते? सब जानते हैं कि इन दिनों कश्मीर में हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी कश्मीर में हिन्दू दुकानदारों श्रमिकों को मार रहे हैं। पकड़े गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान के हथियार ही मिलते हैं। सिद्धू पहले भी पाकिस्तान के समर्थन में बयान दे चुके हैं, भले ही पाकिस्तान की सेना ने सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बना रखी हो। सब जानते हैं कि पाकिस्तान का रवैया भारत के प्रति कैसा है? जो जवान सीमा पर शहीद होते हैं, उनके परिवार वालों से मिलकर सिद्धू को पाकिस्तान के बारे में राय जाननी चाहिए। इमरान खान को बड़ा भाई बता कर सिद्धू ने शहीद परिवार वालों के जख्मों पर नमक छिड़का है। एक ओर हमारे जवान सीमा पर पाकिस्तान से मुकाबला कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस के जिम्मेदार नेता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं। ऐसे में सीमा पर खड़े जवान की मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यदि इमरान खान भाई है तो फिर सीमा पर बमबारी क्यों कर रहे हैं? सिद्धू के कहने से भारतीय फौज इमरान खान को अपना भाई नहीं मानेगी। हमारे बहादुर सैनिकों को सिद्धू के भाई के खिलाफ जो कार्यवाही करनी है, वह की जाएगी। अच्छा हो कि सिद्धू ऐसी कोई बयानबाजी न करें, जिससे हमारे सैनिकों के हौसले पर प्रतिकूल असर पड़ता हो। वैसे सिद्धू के बयानों से खुद कांग्रेस पार्टी और पंजाब की चन्नी सरकार मुसीबत में रहती है।