आपसी झगड़े को पुलिस ने हल्के में लिया तो आरोपी ने मौका देख कुल्हाड़ी से मंगलाराम की कर दी हत्या, एक गिरफ्तार

आपसी झगड़े को पुलिस ने हल्के में लिया तो आरोपी ने मौका देख कुल्हाड़ी से मंगलाराम की कर दी हत्या, एक गिरफ्तार

आपसी झगड़े को पुलिस ने हल्के में लिया तो आरोपी ने मौका देख कुल्हाड़ी से मंगलाराम की कर दी हत्या, एक गिरफ्तार

आपसी झगड़े को पुलिस ने हल्के में लिया तो आरोपी ने मौका देख कुल्हाड़ी से मंगलाराम की कर दी हत्या, एक गिरफ्तार


- फैदाणी के मंगलाराम भील की हत्या का मामला, जालोर एसपी ने गम्भीरता दिखाते हुए 24 घण्टे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया


जालोर
जालोर जिले के जसवन्तपुरा थाना क्षेत्र के फैदाणी में मंगलाराम भील की हुई हत्या के मामले में जालोर पुलिस टीम ने गम्भीरता दिखाते हुए 24 घण्टे में हत्या का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ अन्य सहयोगी भी होंगे, जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच लम्बे समय से आपसी झगड़ा चल रहा था, पुलिस के पास भी कई बार शिकायतें आई, पुलिस ने सुनवाई भी की, लेकिन इसे गम्भीरता से नहीं लिया, जिस कारण आरोपियों का हौसला बुलन्द हो गया और कुल्हाड़ी से मंगलाराम की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सिणधरा निवासी दुदाराम भील आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सहयोगी पकड़ में नहीं आए। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 22 नवम्बर सुबह आठ बजे फोन से सूचना मिली कि घावडेश्वर महादेव मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर थानाप्रभारी मनीष सोनी मय जाब्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सम्पूर्ण घटना स्थल उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। मौके पर उपस्थित सिन्धरा हाल फेदाणी निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र मंगलाराम भील ने मृतक अपने पिता मंगलाराम (45) पुत्र भुबाराम भील के रूप में शिनाख्त की। जिस पर एफएसएल व एमओबी टीम को मौके पर बुलाई गई। घटना स्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह, रानीवाड़ा वृत वृताधिकारी रतनलाल, भीनमाल वृताधिकारी, रामसीन थानाधिकारी अरविंद पुरोहित, रानीवाड़ा थानाधिकारी पदमाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं मौके पर उपलब्ध साक्ष्य संकलन किए गए। मृतक के पुत्र जितेन्द्र ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सुबह करीब सात बजे नरसाराम निवासी चांदूर का फोन आया कि घावडेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप उसके पिता मंगलाराम मोटरसाइकिल सहित पड़े है। जिस पर वह व अन्य दो जनों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां उसके पिता मंगलाराम का शव पड़ा था तथा उसके पिता के सिर पर तीन घाव व दाहिने आंख पर गंभीर घाव थे। कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई थी। पूर्व में भी इन लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी तथा उसने अन्य लोगों पर भी शक जताया। जिस पर पुलिस ने धारा 143, 302, भादस व 3 (2) वी एससी एसटी एक्ट का घटित होना पाया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । 
अनुसंधान के लिए पत्रावली उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार रतनलाल आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा को सौंपी गई। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके की साइबर क्राइम एक्सपर्ट टीम व थानाधिकारीयों द्वारा तकनीकी सहयोग से आरोपी सिणधरा (रामसीन) निवासी दूदाराम (28) पुत्र हिराराम भील को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई, इस पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान जारी है।
एसपी ने दिखाई गम्भीरता
मंगलाराम भील की हत्या मामले को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए अनुसन्धान के लिए बड़ी टीम बनाई। जिस पर मामले का 24 घण्टे में ही खुलासा कर दिया। खुलासा करने में रामसीन थानाधिकारी अरविंद पुरोहित, रानीवाडा थानाधिकारी पदमाराम, जसवंतपुरा थानाधिकारी मनीष सोनी, रामसीन सउनि भागीरथ राम, हैड कांस्टेबल लादाराम, हैड कांस्टेबल दरियाव खां, हैड कांस्टेबल हंसाराम, रानीवाडा हैड कांस्टेबल मदनलाल, रामसीन हैड कांस्टेबल नरपतसिंह, कांस्टेबल वरिंगाराम, मंगलाराम, भजनलाल, आसुसिंह, कैलाश कुमार, महिला कांस्टेबल सोहनी, भैराराम, प्रकाश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल सुशीला, धीरजसिंह, आकाशसिंह सहित जसवंतपुरा, रामसीन, रानीवाड़ा पुलिस टीम के सहयोग से इस हत्या का खुलासा किया गया।
इनका कहना है....
दोनों पक्षों के बीच आपसी झगड़ा चल रहा था। सम्बंधित थाना पुलिस को कई बार शिकायतें भी की थी, जिस पर मामले में कई बार पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। उसी रंजिश के तहत आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर मंगलाराम की हत्या कर दी। मुख्य आरोपी दुदाराम भील को गिरफ्तार कर लिया है। शेष सहयोगियों की तलाश कर रहे हैं।
- हर्षवर्धन अग्रवाला, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर