बजरंग दल के विभाग संयोजक के मर्डर में किसका है हाथ, वायरल हो रही एक पोस्ट...
जिले में बीती रात बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेंद्र परमार उर्फ राजू तेली का किसी ने गोली मारकर मर्डर कर दिया।

उदयपुर: जिले में बीती रात बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेंद्र परमार उर्फ राजू तेली का किसी ने गोली मारकर मर्डर कर दिया।
जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस इस मर्डर केस की छानबीन ही कर रही थी, कि सोशल मीडिया पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक प्रीतम सिंह बंटी नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, इस दौरान उसने पोस्ट में लिखा है कि मरने वाला व्यक्ति अंबा थाने का हिस्ट्रीशीटर है,
जोकि उसके मामा की करोड़ों की जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा था, इसलिए मैंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि बाद में व्यक्ति द्वारा पोस्ट डिलीट कर दिया गया, लेकिन पोस्ट डिलीट होने से पहले ही वायरल हो चुका था, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है।