181 पर कॉल कर घर बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन:10 लोगों को टीका लगवाना होगा, तभी आएगी टीम

181 पर कॉल कर घर बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन:10 लोगों को टीका लगवाना होगा, तभी आएगी टीम

181 पर कॉल कर घर बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन:10 लोगों को टीका लगवाना होगा, तभी आएगी टीम

जयपुर
181 पर कॉल कर घर बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन:10 लोगों को टीका लगवाना होगा, तभी आएगी टीम

 धीमे पड़े राजस्थान में  वैक्सीनेशन प्रोग्राम को स्पीड देने के लिए सरकार ने ऑन कॉल वैक्सीनेशन स्कीम शुरू की है। व्यक्ति को 181 नंबर पर कॉल करना होगा।मेडिकल टीम घर आकर वैक्सीनेशन करेगी,टीम घर तभी आएगी,जब कम से कम 10 लोगों को टीका लगाना होगा।व्यवस्था केवल 31 दिसंबर तक लागू होगी।अक्टूबर और नवंबर में राजस्थान में वैक्सीनेशन बहुत कम हुआ।नवंबर में रोज औसतन 1.90 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जबकि अक्टूबर में यह संख्या 2.13 लाख व्यक्ति प्रतिदिन थी।त्योहारी सीजन होने के कारण अक्टूबर, नवंबर में लोग वैक्सीन लगवाने कम पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका का नया वैरिएंट आने के बाद वैक्सीनेशन की स्पीड फिर तेज होने लगी है।मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (वैक्सीनेशन) डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि डोर टू डोर वैक्सीनेशन स्कीम के तहत ऑन कॉल वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।

 देश का 9वां राज्य
7 करोड़ 18 लाख 86,502 वैक्सीन अब तक  राजस्थान में  लगाई जा चुकी है।देश का 9वां राज्य राजस्थान बन गया है,जहां 7 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी है।