चार महीने और मिलेंगा निशुल्क गेहूं- 30 नवम्बर से बंद करने के दिए थे आदेश, कोरोना केस बढ़ते के कारण बढ़ाया समय

चार महीने और मिलेंगा निशुल्क गेहूं- 30 नवम्बर से बंद करने के दिए थे आदेश, कोरोना केस बढ़ते के कारण बढ़ाया समय

चार महीने और मिलेंगा निशुल्क गेहूं- 30 नवम्बर से बंद करने के दिए थे आदेश, कोरोना केस बढ़ते के कारण बढ़ाया समय

चार महीने और मिलेंगा निशुल्क गेहूं- 30 नवम्बर से बंद करने के दिए थे आदेश, कोरोना केस बढ़ते के कारण बढ़ाया समय

राशन की दुकान पर राशन डीलर।

कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सात महीने से गरीबों को निशुल्क दिए जा रहे गेहूं की अवधि चार माह बढ़ा दी है। यानी कि अब यह फ्री का गेहूं मार्च 2022 तक मिलेगा। इसके आदेश सरकार ने सभी डीएसओ को जारी कर दिए हैं। इसी के साथ जिले के करीब ढाई लाख गरीब परिवारों को फ्री में केंद्र सरकार की ओर से गेहूं मिलेगा। इससे उन्हें काफी आर्थिक संबल मिलेगा।अन्य जिलों की तरह जिले में भी करीब 2 साल से रुक-रुक कोरोना का असर बना हुआ है। इससे कई लोगों का रोजगार छिन गया। ऐसे में उनके सामने खाने के लाले पड़ गए थे। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने गत साल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। इसके तहत अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक खाद्य सुरक्षा में शामिल लोगों को हर महीने निशुल्क पांच-पांच किलो गेहूं दिया गया। किसी भी अप्रैल माह में फिर कोरोना के मरीज बढ़ गए। इससे लॉकडाउन लगा गया। इससे लोगों का रोजगार खत्म हो गया। इससे उबरने के लिए फिर सरकार ने मई महीने से नवंबर तक इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। कोरोना का असर करीब 4 महीने से जिले में भी नहीं है। ऐसे में इस योजना का लाभ आगे भी देने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। इस बीच गत दिनों डीएसओ लल्लू राम मीणा को आदेश मिला कि इस योजना का लाभ मार्च 2022 तक दिया जाएगा।

दस लाख सदस्य हो रहे है लाभान्वित
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत जिले में करीब 10 लाख लोगों को हर माह 5-5 किलो गेहूं निशुल्क मिलता है। इसके लिए सरकार का करीब 5 हजार टन गेहूं खपत हो रहा हुआ।

मिले नए आदेश
डीएसओ लल्लू राम मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि नवंबर से बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया है। इससे जिले में करीब ढाई लाख परिवार और दस लाख लोगों को हर माह निशुल्क पांच किलो गेहूं मिलता है।