'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर बोलेंगे;ऑल इंडिया मेयर्स कॉन्फ्रेंस
'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर बोलेंगे;ऑल इंडिया मेयर्स कॉन्फ्रेंस

'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर बोलेंगे;ऑल इंडिया मेयर्स कॉन्फ्रेंस
आज ऑल इंडिया मेयर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।थीम है- 'न्यू अर्बन इंडिया'। कॉन्फ्रेंस वाराणसी के डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन डेवलपमेंट की तरफ से आयोजित की जा रही है। देशभर के राज्यों से मेयर इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।एक्जीबिशन 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है,जिसमें शहरी विकास को लेकर भारत सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को दिखाएगा। योगी आदित्यनाथ और आवासन और शहरी विकास के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद होंगे।