अग्नि के 7 फेरे के साथ तेजस्वी यादव हुए रेचल के

अग्नि के 7 फेरे के साथ तेजस्वी यादव हुए रेचल के

अग्नि के 7 फेरे के साथ तेजस्वी यादव हुए रेचल के
दूल्हा तेजस्वी और दुल्हन रेचल के पास खड़े अखिलेश यादव व डिंपल यादव।

पटना
अग्नि के 7 फेरे के साथ तेजस्वी यादव हुए रेचल के

गुरुवार को दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर तेजस्वी यादव-रेचल परिणय सूत्र में बंध गए।पहले दोनों की सगाई हुई।परिवार के समक्ष अग्नि के सात फेरे लिए तेजस्वी-रेचल ने ।तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल बचपन के दोस्त हैं,7 साल पहले वो एक-दूसरे के करीब आए।चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं,रेचल और हरियाणा की रहने वाली हैं।लालू-राबड़ी के सबसे छोटे संतान हैं तेजस्वी यादव|बुधवार को बहन रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर लिखा था, 'भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला', है। शादी समारोह में पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और UP के पूर्व CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए।

लालू यादव खुद इस शादी के लिए तैयार नहीं थे,इसलिए लालू ने करीबियों को भी शादी का न्योता नहीं दिया।शादी इतनी गोपनीय तरीके से हो रही है कि बुधवार को किसी को शादी की खबर तक नहीं थी।