आबकारी विभाग की मिलीभगत से   किराना दुकान की आड़ में बेच रहे हैं अवैध शराब 

आबकारी विभाग की मिलीभगत से   किराना दुकान की आड़ में बेच रहे हैं अवैध शराब 

आबकारी विभाग की मिलीभगत से   किराना दुकान की आड़ में बेच रहे हैं अवैध शराब 

आबकारी विभाग की मिलीभगत से   किराना दुकान की आड़ में बेच रहे हैं अवैध शराब 

भीनमाल 

 स्थानीय जाकोब तालाब के पास बंजारा समाज शमशान भूमि से  सटी किराना दुकान में शराब बिक्री का मामला सामने आया है । आबकारी विभाग की मिलीभगत एवं अनदेखी के कारण शहर में लाइसेंस धारी  शराब ठेका मालिको ने शहर में जगह जगह शराब की अवैध दुकानें खोलकर गरीब परिवारों को उजाड़ने का काम शुरू कर दिया है , इन शराब दुकानों से ठेका मालिक और आबकारी अधिकारी चांदी कूट रहे है इन अवैध ठेका से कई परिवारों की जिंदगिया उजड़ गई है इन ठेकों के ना ही तो कोई खुलने का काम होता है ओर न ही कोई बंद होने का आवासीय क्षेत्र में बने इन ठेकों से लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिन ढलते ही इन ठेकों के बाहर शराबियो का हुजूम उमड़ पड़ता है कई बार शराबी राह चलती ओरतो को छेड़ते हैं तो कई बार राहगीरों से झगड़ा भी कर देते हैं  स्थानीय मोहल्ले वासियों के मुताबिक  पुलिस में कई बार शिकयत करने के बावजूद आला अधिकारी एक्शन लेने से बच रहे हैं