पर्यावरण चेतना यात्रा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों और घर-घर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

*स्वस्थ रहने के लिए योग और पौधारोपण जरूरी*
- 50 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
*● न्यूज़ रथ मीडिया / रिपोर्टर-- जगदीश दहिया.*
बाङमेर : पर्यावरण चेतना यात्रा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों और घर-घर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अभियान के संयोजक भेराराम भाखर ने बताया कि उपखंड क्षेत्र रामसर में कई विद्यालयों और घर-घर देशज पौधों सहित छायादार 50 पौधे लगाए और आमजन को वितरण किए। पौधों के संरक्षण के लिए लोगों को दायित्व सौपा गया। विद्यालयों में विद्यार्थियों के समूह बनाकर जिम्मेदारी दी गई।
भाखर ने जगह-जगह लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मानसून की पहली बरसात हो चुकी है। स्वस्थ रहने के लिए योगा के साथ-साथ हर व्यक्ति को पौधारोपण करना जरूरी है ।
इस दौरान दुर्गाराम हुडा, प्रभुराम माराज, लक्ष्मणराम, गनीखान हालेपोतरा, दमाराम सहित अन्य साथीगण का सहयोग रहा।