योग गुरु बाबा रामदेव शादी में आए जैसलमेर:आचार्य बालकृष्ण के साथ विशेष चार्टर से पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
Yoga guru Baba Ramdev came to the wedding in Jaisalmer

योग गुरु बाबा रामदेव शादी में आए जैसलमेर:आचार्य बालकृष्ण के साथ विशेष चार्टर से पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
जैसलमेर - योग गुरु बाबा रामदेव विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे। वे जैसलमेर में एक निजी होटल में किसी शादी समारोह में शिरकत करने अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ बुधवार को जैसलमेर आए हैं। जैसलमेर एयरपोर्ट पर पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे जैसलमेर स्थित एक निजी होटल पहुंचे। होटल में करनाल के एक व्यवसायी के शादी के लिए बाब रामदेव पहुंचे। होटल में बाबा रामदेव का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। शादी समारोह के लोगों ने उनका राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत किया। बाबा पर फूल बरसा कर उनको होटल में ले जाया गया। होटल वालों ने भी बाबा रामदेव का स्वागत किया।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव का पतंजलि योग पीठ भारत का सबसे बड़ा योग शिक्षा संस्थान है। इसकी स्थापना स्वामी रामदेव ने योग का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने और इसे सर्व सुलभ बनाने के उद्देश्य से की थी। यह हरिद्वार में है। आचार्य बालकृष्ण इसके महासचिव हैं।