अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास*

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास*
*कगाऊ बाड़मेर.* अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कगाऊ में योगाभ्यास प्राचार्य रमेशचन्द्र गोदारा के आदेशानुसार सम्पन्न हुआ। योग गुरु व शारीरिक शिक्षक मुकनाराम गोदारा ने योग के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही गोदारा ने योगाभ्यास भी करवाया। जिसमें समस्त स्टाफ व ग्रामीणों सहित नारी शक्ति भी शामिल हुई। इस कार्यक्रम में लगभग पच्चीस युवा उपस्थित हुए।
वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा योगा शिविर का आयोजन शक्ति केंद्र भवन कगाऊ में ग्रामीण मण्डल कार्यक्रम संयोजक छगन हिंदुस्थानी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी शामिल हुए। छगन हिंदुस्थानी ने ग्रामीणों व स्वयंसेवकों को योगाभ्यास करवाया व प्रतिदिन योग करने की नसीहत दी।