जंगल में बीमारी से तड़पती गाय के उपचार के लिया आगे आया युवा वार्ड पंच सोना राम देवासी।

शिवगंज:-
जंगल में बीमारी से तड़पती गाय के उपचार के लिया आगे आया युवा वार्ड पंच सोना राम देवासी।
शिवगंज तहसील के ग्राम पंचायत भेव के नजदीक गाँव
मौछाल के जंगलो में गाय के बीमार की सूचना मिलते ही युवा वार्ड पंच सोनाराम देवासी ने दिखाई इंसानियत, तुरंत पहुंचे मौके पर,लम्पी स्कीन डिजीज बीमारी से तड़पती गाय को देख तुरंत पशु चिकित्सालय में इसकी सूचना दी, सूचना पर पशु चिकित्सा टीम पहुंची मौके पर, गाय का किया इलाज।
युवा वार्ड पंच सोनाराम देवासी ने बताया कि मुझे सुबह सूचना मिली कि जंगल में गाय बीमार है जिसकी हालत नाजुक है तो मैने तुरंत पशु चिकित्सालय में सूचना दी और टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ईलाज करवाया।
वार्ड पंच सोनाराम देवासी, भगवत सिंह देवडा, गोपाल देवासी व चिकित्सा टीम मौके पर पहुंचे।