जीवदया की अनूठी मिसाल,, पक्षियों के खाने पीने व रहने के लिए बनाया 71फीट ऊंचाई का आशियाना
सोहन लाल /खुमान कुमावत गौसुंडी हाल निवासी मुंबई के मन में जीव दया ओर पक्षियों के लिए ऐसा प्रेम जागा

जीवदया की अनूठी मिसाल,, पक्षियों के खाने पीने व रहने के लिए बनाया 71फीट ऊंचाई का आशियाना
श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया में,,,,,,,,,,,,,,,
,परहित सरस धर्म नाही, कहावत को चरित्रार्थ करती लाइने, सोहन लाल /खुमान कुमावत गौसुंडी हाल निवासी मुंबई के मन में जीव दया ओर पक्षियों के लिए ऐसा प्रेम जागा कि उनके लिए 71 फीट ऊंचाई का एक सुंदर सा चिड़िया घर निर्माण करवाया जिसमें 2800/3000 पक्षियों के लिए खाने पीने व रहने के लिए ये आशियाना बनाया। इस चिड़िया घर को बनाने के लिए 11 लाख रु अनुमानित लागत आई।
चिड़िया घर बनाने का विचार क्यों व कैसे आया,,,,,,,,,
सोहन लाल कुमावत एक दिन अचानक श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला अवलोकन करने पधारे तो वहां खुले में चिड़ियों को दाना पानी डालते देखा तो उनके मन में विचार आया कि क्यों न इनके रहने के लिए कोई स्थाई रूप से कोई व्यवस्था हो तो उन्होंने गौशाला समिति से चर्चा करके इस कार्य को गति प्रदान की। फिर इसकी रूप रेखा बना कर गुजरात के आर्किटेक्ट बसंत भाई से इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया,11 दिसंबर को इसका भूमि पूजन के साथ शुरुआत हुई, जो अब बनकर तैयार हो गया है इसके साथ ही कबूतरों के लिए दाना पानी के लिए 350 स्क्वायर फीट में एक कमरा निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका कॉन्ट्रैक्ट मोहन लाल कुमावत आगरिया को दिया गया हे यह जानकारी गौशाला सचिव शम्भु सिंह चौहान ने दी |