वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक  विमला शर्मा  का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न

34 वर्ष 3 माह के अपने कार्यकाल में विमला शर्मा की पोस्टिंग ग्रामीण  अंचलों में अधिक रही ऐसे में उनकी समय की पाबंदी ,अनुशासन, ईमानदारी, व कर्तव्यनिष्ठ के लिए उनकी सराहना की गई, सभी ने बारी-बारी से उनका सम्मान किया

वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक  विमला शर्मा  का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न
वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक  विमला शर्मा  का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न

जयपुर राजस्थानजालसू। महिला एवं बाल विकास विभाग की वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा का रिटायरमेंट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ और् उनकी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के लिए अश्रुपूरित विदाई दी गई। 


गौरतलब है 34 वर्ष 3 माह के अपने कार्यकाल में विमला शर्मा की पोस्टिंग ग्रामीण  अंचलों में अधिक रही ऐसे में उनकी समय की पाबंदी ,अनुशासन, ईमानदारी, व कर्तव्यनिष्ठ के लिए उनकी सराहना की गई, सभी ने बारी-बारी से उनका सम्मान किया उनके साथ आए सभी परिवारजन का भी उचित मान सम्मान किया गया ।

इसी बीच विभाग के डिप्टी डायरेक्टर महेश शर्मा ने  उनकी कार्यशैली और कठिन कार्यों को सीखने व लगातार अनुभव हासिल करके और उस ज्ञान को और लोगों को भी उनके कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से बांटना , इस कला की  तारीफ की। सभी ने विमला शर्मा के लिए अपने अनुभव और भाव प्रकट किए।


यह कार्यक्रम जालसू के महिला बाल विकास  कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने सहभोज का भी आयोजन किया जिसमें छोटे बच्चों के साथ सभी ने भोजन का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर महेश शर्मा, सीडीपीओ नीता पाठक, डबल एओ अक्षय वर्मा, वरिष्ठ यूडीसी तेजराम यादव, जगदीश शर्मा, शंकर लाल शर्मा, राम सिंह जाट, एवं समस्त कार्यालय कर्मियों
के साथ साथ अनुसूया पारीक, हेमलता, महर्षि परशुराम सेना के अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा, हरि शर्मा, संजय शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, सुविख्यात ज्योतिषी टेरोकार्ड रीडर दीप्ति शर्मा एवं रमाशंकर शर्मा मौजूद रहे।