बनास नदी मे फंसे दम्पति को नाव के जरिये किया रेस्क्यू: आबुरोड़
आबूरोड़ बनास नदी के तेज बहाव में फंसे पति पत्नी, 6 घण्टे तक बैठे रहे बबुल के पेड पर, सूचना पर तहसीलदार सहित प्रशासन पहुचा मौके पर, नाव की सहायता से गोताखोरों ने दम्पति का किया रेस्क्यू
सिरोही आबूरोड़ से
आबूरोड़ बनास नदी के तेज बहाव में फंसे पति पत्नी, 6 घण्टे तक बैठे रहे बबुल के पेड पर, सूचना पर तहसीलदार सहित प्रशासन पहुचा मौके पर, नाव की सहायता से गोताखोरों ने दम्पति का किया रेस्क्यू
आबूरोड़ तेज बारिस की वजह से बनास नदी का बहाव तेज हो गया जिसकी वजह से जूनि खराड़ी निवासी ताराचंद भील व उसकी पत्नी गीता देवी नदी में फस गए बहोत मुश्किलिओ का सामना करते अपनी जान को बचाते हुए नदी में एक बबूल के पेड़ पर चढ़कर 6 घण्टे बैठे रहे सूचना मिलने आबूरोड़ तहसीलदार पुलिस प्रशासन व नगर पालिका कर्मचारी घटना स्थल पर पहुच कर नाव की सहायता व गोताखोरों की मदद से पति पत्नी को रेस्क्यू कर के बचाया गया।