उदयपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रेड/एरिया डोमिनेंस हेतु विशेष अभियान के तहत कार्यवाही

अलसुबह दबिश देकर सैकड़ों अपराधियों पर कार्यवाही, 411 अपराधी / अपराधिक प्रवृति के बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रेड/एरिया डोमिनेंस हेतु विशेष अभियान के तहत कार्यवाही

दिनांक 01.03.2025 को अलसुबह दबिश देकर सैकड़ों अपराधियों पर कार्यवाही, 411 अपराधी / अपराधिक प्रवृति के बदमाश गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा जिला उदयपुर में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, मुकदमों में वाछिंत अपराधियों की धरपकड़ व रेड/एरिया डोमिनेंस की कार्यवाही हेतु उदयपुर शहर एवं जिले के अन्य पुलिस थानों में दिनांक 01.03.2025 को अलसुबह विशेष अभियान चलाया जाकर आकस्मिक चैकिंग व दबिश देकर बड़ी संख्या में अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही की गई।

जिसके तहतश्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं श्रीमती अजंना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय अधीक्षक, खेरवाडा व जिले के समस्त वृताधिकारियों के सुपरविजन में जिले के प्रत्येक थाने में थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 117 से अधिक टीमों का गठन कर जिले में करीब 650 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड हेतु प्रात 05.00 ए.एम. पर एक साथ कार्यवाही की गई। गठित टीमों द्वारा जिले में करीब 421 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान टीमों द्वारा कुल 411 अपराधियों को गिरफ्‌तार किया गया।

इनमें एनडीपीएस एक्ट, अपहरण, आबकारी, बलात्कार व लूट जैसे जघन्य अपराध में वांछित 12 अभियुक्त व 84 स्थाई वांरटी, 03 गिरफतारी वांरटी तथा 08 सामान्य प्रकरण में वाछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 33 अभियुक्तों को धारा 129 बीएनएसएस में गिरफ्‌तार किया गया। इसके अलावा 271 बदमाशों को इंसिदादी कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया व अभियान के दौरान माईनर एक्ट में कार्यवाही करते हुये 18 प्रकरण दर्ज कर 11 को गिरफ्‌तार किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने बताया की जिले में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने आमजन से अपील की है कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को देवे, सुचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।