हीट वेव से बचाव के लिए हों माकूल प्रबन्ध - जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हीट वेव प्रबन्धन को लेकर वीसी के माध्यम से ली बैठक

हीट वेव से बचाव के लिए हों माकूल प्रबन्ध - जिला कलेक्टर

उदयपुर ब्रेकिंग

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हीट वेव प्रबन्धन को लेकर वीसी के माध्यम से ली बैठक

पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, पशु चिकित्सा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा

गांव शहरों में सार्वजनिक स्थलों, नरेगा कार्यस्थलों पर आमजन के साथ ही पशु पक्षियों के लिए छाया पानी की व्यवस्था करने के निर्देश

गौशालाओं का अवलोकन कर हीट वेव प्रबन्धन का जायजा लेकर जरूरी व्यवस्थाएं कराने की हिदायत

स्कूलों में भी हवा पानी और प्राथमिक उपचार के प्रबन्ध सुनिश्चित करने, गर्मी में आउट डोर गतिविधियों से परहेज करने, बच्चों को हीट वेव के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश

चिकित्सा संस्थानों में RMRS के माध्यम से आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के भी दिए निर्देश

बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश सहित विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

जिले के सभी एसडीएम, विकास अधिकारी आदि वीसी के माध्यम से जुड़े |