युवक के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसके बाद से उसकी पत्नी के घरवाले उससे और उसके परिवार से रंजिश मानने लगे। ऐसे में 8 फरवरी को सुबह 9:00 बजे के आसपास जब उसका भाई वासु भाई, अपने मित्र गोपाल, शैलेश और सुनील के साथ मेरा ट्रैक्टर लेकर कपास लेने के लिए जा रहे थे।

युवक के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
युवक के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने 5

उदयपुर: 8 फरवरी को जिले के चंद्रराणा निवासी मालजी भाई पिताश्री कला भाई ने पुलिस में अपने भाई के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती गीताबेन पिछले साल 26 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जिसके बाद से उसकी पत्नी के घरवाले उससे और उसके परिवार से रंजिश मानने लगे। ऐसे में 8 फरवरी को सुबह 9:00 बजे के आसपास जब उसका भाई वासु भाई, अपने मित्र गोपाल, शैलेश और सुनील के साथ मेरा ट्रैक्टर लेकर कपास लेने के लिए जा रहे थे।

कि अचानक रास्ते में उसके भाई को उसकी पत्नी के मायके वालों ने उठवा लिया। और 8 फरवरी की दोपहर को गांव के सरपंच जयंतीभाई के पास उसके भाई वासु की पेड़ पर लटकती हुई लाश की फोटो पहुंची।

जिसके बाद सूचना मिलने पर मैं अपने पिता और दूसरे भाई व पुत्र के साथ कोटडा अस्पताल में पहुंचा, जहां मेरे भाई की लाश मौजूद थी। मेरे भाई की शरीर पर रस्सी बांधने के निशान थे और काफी चोटें आई हुई थी। ऐसे में मालजी भाई के द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में उसने अपने भाई वासु की हत्या के मामले में कई सारे लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है। इ

न लोगों में कोदरमाल निवासी मोतीराम, भेराराम, चीना भाई समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जिन पर पुलिस ने धारा 143, 302, 365, 201 और 120 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कंवरिया, अधिकारी श्री उत्तम सिंह और मंडवा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।