आईड़ाणा ठाकुर राव (राणा )रतन सिंह परिहार ने कराया शिखर बंद महादेव मंदिर का निर्माण , कुंड खुदवा, क्षत्रिया भी बनवाई!
टिकर का कोटेश्वर महादेव मन्दिर लगभग 640 वर्ष पुराना*

टिकर का कोटेश्वर महादेव मन्दिर लगभग 640 वर्ष पुराना
आईड़ाणा ठाकुर राव (राणा )रतन सिंह परिहार ने कराया शिखर बंद महादेव मंदिर का निर्माण , कुंड खुदवा, क्षत्रिया भी बनवाई!
महाशिवरात्रि पर टीकर के कोटेश्वर महादेव मंदिर पर होगा विशेष आयोजन
राजसमंद// जिले के आमेट उपखंड क्षैत्र के टिकर स्थिति कोटेश्वर महादेव मंदिर टीकर में हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पुजारियों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए समाजसेवी गोपाल सोनेरिया ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर भजन गायक कलाकार मुरलीधर द्वारा भजनों कि प्रस्तुति दी जाएगी वहीं भगवान शिव की स्तुति में भजन ओर किर्तन ,पुजा, आरती, शिव पार्वती विवाह कथा के साथ ही भगवान शिव के शिव लिंग की पुजा श्रद्धालुओं द्वारा कि जाएगी । इस महा पर्व को लेकर पुजारियों द्वारा तैयारीयां जोरों पर कि जा रही है ।
कोटेश्वर महादेव मंदिर
परिहार राजवंश के बड़वा नरेन्द्र सिंह पिता स्व.अचल सिंह बहिवंचिचा के अनुसार आईड़ाणा ठाकुर राव रतन सिंह परिहार व कहीं कहीं दंत कथा अनुसार राणा रतन सिंह परिहार भी कहां गया उन्हें जिनको मेवाड़ महाराणा श्री जी हुजुर मोकल सिंह मेवाड़ द्वारा 1432 में प्रथम पांच गांव आईड़ाणा, सियाणा, निजणवा,टिकर ,झांजर सहित जागीर प्रदान कि गई , राव रतन सिंह परिहार ने लगभग 1440 से 1445 के बीच टिकर में शिखर बंद महादेव मंदिर बनवाया,कुंड खुदवाएं एवं क्षत्रिया बनवाई गई ,वहीं झांजर में महादेव मंदिर व कुंड,निजणवा में महादेव मन्दिर तथा सियाणा सहित अपने जागीर क्षैत्र में भी मन्दिर का निर्माण करवाया गया । एवं आईड़ाणा में 1432 सावण सुदी बीज को अपनी राजधानी स्थापित कि
महादेव की पूजा की आसान विधि – महाशिवरात्रि की पूजा के लिए, शिव भक्त भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग की पूजा करते हैं. पूजा के दौरान, भगवान शिव को जल, दूध, और फल चढ़ाए जाते हैं इसके अलावा, शिव भक्त भगवान शिव की आरती और मंत्रों का जाप करते हैं
इनका कहना- हमारे दाता हुक्म राव (राणा) रतन सिंह परिहार आईड़ाणा ठाकुर के जागीर क्षैत्र में कोटेश्वर महादेव मंदिर सहित महादेव मन्दिरों कि निर्माण करवाया गया जो हमारे बहिवंचिचा के पास पोथि में दर्ज है, उसी के आधार पर इस खबर में लिखा गया जो सत्य है।
राव दिलीप सिंह परिहार
प्रदेश प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट
आईड़ाणा (राजसमंद)
केप्शन - महादेव मंदिर,मुर्ती, छत्रियां,कुंड