बीएन कृषि महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव हरित-वसुधा 2023 का आयोजन
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संघटक इकाई बी.एन.कृषि महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘‘हरित-वसुधा 2023‘‘ का भव्य आयोजन

उदयपुर 25 अप्रेल, 2023, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संघटक इकाई बी.एन.कृषि महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘‘हरित-वसुधा 2023‘‘ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. महेन्द्र सिंह जी आगरिया, मंत्री विद्याप्रचारिणी सभा, श्रीमान शक्ति सिंह जी कारोही, वित्त मंत्री, श्रीमान मोहब्बत सिंह जी राठौड़, प्रबंध निदेशक एवं डाॅ. युवराज सिंह जी राठौड़ एवं श्रीमान दिलिप सिंह जी दुदोड़, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य, विद्याा प्रचारिणी सभा का अधिष्ठाता डाॅ. दिलीप सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। डाॅ. दिलीप सिंह, अधिष्ठाता ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
डाॅ. एफ.एल.शर्मा, सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. महेन्द्र सिंह जी आगरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए खेल-कूद, व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अमूल्य योगदान है। छात्रों को हमेशा अपने व्यक्तित्व विकास के लिए इन कार्यक्रमों में भागीदारी निभानी चाहिए।
डाॅ. राठौड़ ने कहा कि कृषि अध्यनन का उद्देश्य केवल नोकरी पाना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उद्यमिता कौशल विकास द्वारा स्व-रोजगार एवं समाज के अन्य बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना चाहिए। डाॅ. राठौड ने विशेषकर छात्रों को आव्हान किया कि उन्हें अधिक से अधिक सभी गतिविधियों में भाग लेकर छात्राओं की बराबरी में आना चाहिए। डाॅ. राठौड ने यह बताया कि बी.एन.कृषि महाविद्यालय को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा 5 वर्ष के लिए मान्यता प्रदान कि है जो भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धी है।
डाॅ. राठौड एवं श्रीमान शक्ति सिंह जी वर्षपर्यंत आयोजित कि गई खेल-कुद, सांस्कृतिक, एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान किये गये। मिडिया प्रभारी डाॅ. पी. एस. राव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शैक्षणिक गतिविधियों में चतुर्थ सेमेस्टर में सुश्री श्रेया भट्ट, द्वितिय सेमेस्टर में जाग्रति यादव व प्रथम सेमेस्टर में सुश्री नन्दिनी डोरा ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल जीता। सांस्कृतिक संध्या में उर्वशी व समुह ने ‘‘लोकगीत‘‘ डांस पर खुब तालियाँ बटोरी, श्रेयांस कंठालिया ने एकल गान तथा पियुष गौड़ ने बासुरी वादन ‘‘पंख होती तो उड़ जाती रे‘‘ द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
आशुभाषण तथा वाद-विवाद में ज्योति चुण्डावत, क्विज में रितू राणावत, पेटिंग में उर्वशी सौलंकी, कार्टूनिंग व बेस्ट एन.सी.सी. केडेट मोक्षिता चौहान, क्ले मोडलिंग में निखिल कुमावत, कोलाज में जानवी पारगी व ग्रूप, बेस्ट एन.एस.एस. वोलियन्टर में मेघना कटारिया एवं बेस्ट एन.सी.सी केडेट मोक्षिता चौहान सर्वश्रेष्ठ रहें। श्री भीष्मप्रताप सिंह, मिस्टर फ्रेशर एवं सुश्री राजकिरण चौहान को मिस फ्रेशर चुना गया। अंत में धन्यवाद की रस्म डाॅ. हिना सहिवाला ने की। कार्यक्रम में डॉ प्रेम सिंह रावलोत, डॉ शिल्पा राठौड़, डॉ कमल सिंह राठौड़ एवं डॉ वीरेंद्र सिंह चुण्डावत निर्णायकगण थे।