अनुपम खेर को मिला Actor of timeless versatality अवार्ड, इंस्टाग्राम पर जाहिर की खुशी
मुंबई: हाल ही में स्टारडस्ट अवार्ड्स ने अपनी 50वीं सेरेमनी का आयोजन किया। इस दौरान अवार्ड की गोल्डन जुबली में बॉलीवुड के अनेकों दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री नज़र आए।

अनुपम खेर को मिला Actor of timeless versatality अवार्ड, इंस्टाग्राम पर जाहिर की खुशी
मुंबई: हाल ही में स्टारडस्ट अवार्ड्स ने अपनी 50वीं सेरेमनी का आयोजन किया। इस दौरान अवार्ड की गोल्डन जुबली में बॉलीवुड के अनेकों दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री नज़र आए। इस अवार्ड फंक्शन में अभिनेता अनुपम खेर को actor of timless versatality के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट डालकर स्टारडस्ट को धन्यवाद दिया। साथ ही लिखा कि, स्टारडस्ट ने मुझे actor of timeless versatality अवार्ड से सम्मानित किया, इसके लिए शुक्रिया। आगे उन्होंने लिखा कि हालांकि ये यात्रा काफी उतार चढ़ाव भरी रही, लेकिन मैं जीवन के हर सफर को संजोकर रखता हूं।
इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ को अपनी पोस्ट में हैशटैग भी किया और फिल्म निर्माता Narihira को मुक्केबाजी के ग्लोवस देते हुए अपने खास अनुभव को साझा किया। अनुपम खेर को ये अवार्ड उनकी फिल्मों की एक बेहतरीन यात्रा के चलते दिया गया है, जिन्होंने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है
और कई हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन, रेखा, रवीना टंडन, भूमि पेडनेकर, सोनू सूद, मनोज बाजपेयी समेत अनेक कलाकार भी अवार्ड सेरेमनी में मौजूद रहे। जिन्होंने अवार्ड सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।