मिरासी एवं भिश्ती उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन 31 मार्च तक
विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त अध्ययन करने के लिये उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना प्रारम्भ
राज्य सरकार द्वारा मिरासी एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त अध्ययन करने के लिये उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना प्रारम्भ की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इसमें मिरासी (मिरासी, ढाढी, मीर, मांगनियार, दमासी, नगारची, लंगा, राणा) एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थी जो राजस्थान के मूल निवासी हो एवं उनकी समस्त स्त्रोतों से परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम हो तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मिरासी एवं भिश्ती समुदाय का प्रमाण हो, वे वेब पोर्टल एसएसओ राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है।