महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी कार्यकारिणी बैठक स्वीकृत कार्यों को जल्द दें मूर्तरूप ताकि खिलाड़ियों को मिलें उच्च स्तरीय सुविधाएं - जिला कलक्टर नमित मेहता
प्रारंभ में जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से करोड़ों के कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं।

महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी कार्यकारिणी बैठक
स्वीकृत कार्यों को जल्द दें मूर्तरूप ताकि खिलाड़ियों को मिलें उच्च स्तरीय सुविधाएं - जिला कलक्टर नमित मेहता
खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए करोड़ों के कामों का अनुमोदन
उदयपुर, 5 मार्च। महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार शाम खेलगांव परिसर में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई।
प्रारंभ में जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से करोड़ों के कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं।
बैठक में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन करते हुए उक्त कार्यों को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देष दिए। बैठक में खेलगांव परिसर में 50 मीटर अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय तरणताल की पूर्ण रिपोयरिंग एवं षेड निर्माण पर 6 करोड़ की स्वीकृति देते हुए उदयपुर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया। 50 मीटर शुटिंग रेंज निर्माण कार्य के लिए युडीए के अभियंता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदण्ड अनुसार कार्य कराने के लिए भी निर्देषित किया गया।
खेलगांव में युडीए स्तर से प्रस्तावित दो टेनिस क्ले कोर्ट निर्माण पर भी चर्चा की गई। क्रिकेट मैदान के लिए रोलर, घास कटिंग मशीन, साइड स्क्रीन, टॉयलेट ब्लॉक तथा पेवेलियन निर्माण पर भी चर्चा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया। नवनिर्मित जिम भवन हेतु नई मशीनें व फ्लोरमेट खरीद के लिए निविदा कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिए। क्रिकेट प्रैक्टिस एरिया विस्तारीकरण कार्य के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में माह फरवरी 2025 तक के आय-व्यय विवरण का भी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। खेलगांव परिसर के सभी खेल मैदानों की एंटी और एक्जिट पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराने, सभी खेलों के लिए आवष्यक उपकरण, फर्नीचर एवं सोसायटी कार्यालय के लिए कम्प्यूटर सेट क्रय करने की भी सहमति दी गई। मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम निर्माण का शेष कार्य रिस्क एवं कोस्ट पर करवाने जाने के निर्देश दिए। एथलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।