अर्जुन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ (साहा-शाहबाद रोड) में क्रिसमिस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अर्जुन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ (साहा-शाहबाद रोड) में क्रिसमिस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अर्जुन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ (साहा-शाहबाद रोड) में क्रिसमिस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अर्जुन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शेरगढ़

अर्जुन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ (साहा-शाहबाद रोड) में क्रिसमिस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष तौर पर स्वामी इंद्र, योगेश थरेजा, ईशा थरेजा एवं तन्मय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने जिंगल बैल (सान्या, निधी ग्रुप), हरियाणवी डाँस (तमन्ना, श्रुति), भांगड़ा (सिमरन, गुंजन, शिवम, कीर्ति, वाणी, मानसी) पेश किया तथा शायना, निधी, राधिका, कपिश, तनिष्क, आरव, छवि, श्रुति, भूमिका, गूंजन, अविन्दर, शिवम, मानसी, दिया ने शानदार परफॉर्मेंस दी।

आस्था, प्राची, देवाशीष तथा दीक्षांत ने एंकरिंग की।
कार्यक्रम की समाप्ति पर आर के फाउंडेशन की फाउंडर कोमल शर्मा ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी, स्कूल की ओर से स्कूल के चेयरमैन विक्रम सिंह तथा सोसाइटी मेम्बर श्याम लाल सहित स्टाफ शालू, विजय, सीमा, प्रियंका, ऋतु, मानसी ने उपस्तिथ सभी पेरेंट्स का आभार प्रकट किया।