उद्धव ठाकरे से मिले Arvind Kejriwal, कहा " हमारा रिश्ता चलेगा लंबा"

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा (BJP) पर शिवसेना का नाम और सिम्बल चुराने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार केवल चुनाव के बारे में ही सोचती है, हमें जनता ने बहुमत दिया है। हम कायरों की तरह ED या CBI का ही इस्तेमाल नहीं करते हैं।

उद्धव ठाकरे से मिले Arvind Kejriwal, कहा " हमारा रिश्ता चलेगा लंबा"
photo Credit (ANI)

महाराष्ट्र: हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान (Bhagwat maan), आप (AAP) के सांसद संजय सिंह, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे समेत शिव सेना (Shiv Sena) और आप के बड़े-बड़े नेता और मंत्री शामिल रहे।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा (BJP) पर शिवसेना का नाम और सिम्बल चुराने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार केवल चुनाव के बारे में ही सोचती है, हमें जनता ने बहुमत दिया है। हम कायरों की तरह ED या CBI का ही इस्तेमाल नहीं करते हैं।

उन्होनें इस मौके पर शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को शेर का बेटा कहा और शिवसेना के साथ रिश्तों को लंबा चलाने की बात कही। उधर, भागवत मान ने भी इस मुलाकात के दौरान कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है, यहां अब बड़ी बड़ी कंपनियां।

निवेश कर रही है। आपको बता दें कि ये दूसरी बार है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों से कदम से कदम मिला रहे हैं, इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मिले थे। ऐसे में अब उन्होंने मातोश्री में शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक की। मार्च के आखिर में शिवसेना आप के साथ मिलकर मुंबई में जनसभा का आयोजन भी करेगी।