अशोक गहलोत ने विधानसभा में पढ़ दिया पुराना बजट, माफ़ी मांगने के बाद जारी किया गया बजट

आज 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य का बजट घोषित किया जाएगा। जिसके लिए सदन की कार्यवाही एक हंगामे के साथ शुरू हो चुकी है, हालांकि हंगामा होते ही बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया,

अशोक गहलोत ने विधानसभा में पढ़ दिया पुराना बजट, माफ़ी मांगने के बाद जारी किया गया बजट
अशोक गहलोत ने संसद में पढ़ दिया पुराना बजट

अशोक गहलोत ने विधानसभा में पढ़ दिया पुराना बजट, माफ़ी मांगने के बाद जारी किया गया बजट

आज 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य का बजट घोषित किया जाएगा। जिसके लिए सदन की कार्यवाही एक हंगामे के साथ शुरू हो चुकी है, हालांकि हंगामा होते ही बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया, लेकिन अब दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट पढ़ा जा रहा है। हालांकि अशोक गहलोत ने विधानसभा में 3 मिनट तक पुराना बजट पढ़ना शुरू कर दिया था, जिस पर उन्होंने सिर्फ माफी मांगी। राजस्थान सरकार के इस बजट से इस बार राजस्थान की जनता को बेहद उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर विधानसभा से बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। बजट से जुड़ी मुख्य बातों को हम निम्न बिंदुओं के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे। 


सरकार के बजट की बड़ी बातें


महात्मा गांधी नरेगा रोजगार के दिनों को 110 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया गया। 


इंदिरा गांधी रोजगार योजना के तहत बेरोजगारों को 100 दिन तक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 800 करोड़ का बजट पास किया है। 


गहलोत सरकार द्वारा जो विधवा और दिव्यांग जनों के लिए पेंशन की सुविधा दी जा रही है, उसको 1500 से बढ़ाकर 3000 तक किया जा सकता है. 


सरकार के इस बजट में मुख्य तौर पर युवा वर्ग के लिए नई नौकरियों और नियुक्तियों की घोषणा भी की जा सकती है। 


आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को 917 दवाएं मुफ्त दिए जाने की घोषणा की जा सकती है। 


इस बार बजट में राजस्थान के कई इलाकों ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीमकाथाना, नोखा, कुचामन सिटी, कोटपूतली और फलौदी को जिला घोषित किया जा सकता है। जबकि संभाग बनाने के लिए सीकर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ का नाम लिया जा रहा है। 


इस बार का बजट मुख्य तौर पर बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य और नौकरी पर आधारित होगा, मुख्य रूप से महिलाओं और युवाओं को बजट से लुभाने का प्रयास किया जाएगा। 


हालांकि अब तक बजट सत्र के दौरान काफी हंगामा हो चुका है, क्योंकि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गलत बजट पढ़ा जा रहा था, तब एक व्यक्ति ने आकर बताया कि बजट गलत है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि बजट पहले ही लीक हो चुका है।