बागोड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाई पीपाजी महाराज की जयंती।। संम्पूर्ण रात्रि गुरूदेव की गुंजी महिमा
कस्बे में स्थित दर्जी समाज के आराध्य गुरू संत शिरोमणि पीपाजी महाराज मंदिर प्रांगण में 700 वीं जयंती के उपलक्ष में बुधवार की शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ ।

बागोड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाई पीपाजी महाराज की जयंती।। संम्पूर्ण रात्रि गुरूदेव की गुंजी महिमा
बागोड़ा ।। कस्बे में स्थित दर्जी समाज के आराध्य गुरू संत शिरोमणि पीपाजी महाराज मंदिर प्रांगण में 700 वीं जयंती के उपलक्ष में बुधवार की शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ । जिसमें समाज के भजन कलाकारों द्वारा गुरू महिमा सहित अनेकों भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी । पुर्णिमा को महोत्सव बड़े धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गयी ।
जिसमें सात पट्टी ट्रस्ट के समाज बन्धु उपस्थित रहे । ट्रस्ट अध्यक्ष बगदाराम डाभी ने बताया की बोलियां के लाभार्थी समाज के भामाशाहों का साफा व माल्यार्पण से बहुमान किया गया ।इस अवसर सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।।