बागोड़ा पीपाजी महाराज की जयंती 6 अप्रैल को , जयंती को लेकर भारतवर्ष में दिवसीय होंगा महोत्सव

संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 700 वीं जन्म जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी । जयंती महोत्सव को लेकर 5 अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा ।

बागोड़ा पीपाजी महाराज की जयंती 6 अप्रैल को , जयंती को लेकर भारतवर्ष में दिवसीय  होंगा महोत्सव
बागोड़ा पीपाजी महाराज की जयंती 6 अप्रैल को , जयंती को लेकर भारतवर्ष में दिवसीय होंगा महोत्सव

बागोड़ा / जालौर
 संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 700 वीं जन्म जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी । जयंती महोत्सव को लेकर 5 अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा । वही  पुर्णिमा को सवेरे विभिन्न कार्यक्रम के साथ भोजन महाप्रसादी  का आयोजन होगा। सात पट्टी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष बगदाराम डाभी ने जानकारी में बताया कीस्थानीय कस्बे में स्थित दर्जी समाज के आराध्य गुरू पीपाजी महाराज मंदिर प्रांगण में चैत्र पूर्णिमा को  700 वीं जन्म जयंती हर वर्ष  की भांति इस बार भी बड़े  धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। अध्यक्ष डाभी  ने बताया की गत पुर्णिमा को समाज बन्धुओं द्वारा विभिन्न  चढ़ावे की बोलियाँ ली गयी थी ।
     जिसमें समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर चढ़ावें लिए ।
      चैत्र शुक्ला चतुर्दशी की शाम भोजन प्रसादी के लाभार्थी मेघाजी सोलंकी  नरसाना,  चतुर्दशी की शाम भजन संध्या के लाभार्थी जैसाराम सोलंकी तिलोड़ा, पूर्णिमा की भोजन महाप्रसादी के लाभार्थी घेवरजीचंद डाभी बागोड़ा, साफा द्वारा बहुमान के लाभार्थी खेताजी खेड़ा, माला द्वारा बहुमान के लाभार्थी बिजेश कुमार परमार लुणावास,व  गुलाल द्वारा बहुमान के लाभार्थी घेवरचंद सोलंकी राउता इन भामाशाहों का रहेगा विशेष सहयोग ।।