शहीद हेमू कालानी की जन्म शताब्दी वर्ष पर यात्रा का बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा स्वागत
शहीद हेमू कालानी की जन्म शताब्दी वर्ष पर यात्रा का बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा स्वागत अमर शहीद हेमू कालानी के शताब्दी वर्ष पर जयपुर से प्रारंभ हुई

शहीद हेमू कालानी की जन्म शताब्दी वर्ष पर यात्रा का बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा स्वागत
अमर शहीद हेमू कालानी के शताब्दी वर्ष पर जयपुर से प्रारंभ हुई जन चेतना रथ यात्रा का बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा उदयपुर पहुंची यात्रा का टाउन हॉल लिंक रोड स्थित बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय पर जोरदार स्वागत कर जयकारा लगाया साथ ही यात्रा में चल रहे
यात्रियों को तिलक कर ऊपरना माला धारण करवाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में बजरंग सेना मेवाड़ के कमलेंद्र सिंह पंवार सुनील कालरा, रमेश वसीटा, जितेंद्र जैन, नाथू लाल सेन ,निर्मल पंडित, मदन सालवी, दिलीप चौधरी, हरीश भाटिया, बसंती वैष्णव ,वीणा राजगुरु ,अनु सिकलीगर ,ज्योति सालवी, मंजू हाड़ा, गंगा गरासिया, कुसुमलता सुहालका, सुरेश खुराना, श्यामलाल पवार सहित प्रमुख उपस्थित थे
सादर प्रेषित
गिरिराज सिंह सांखला प्रवक्ता