81 वर्षीय वृद्धा रेसा बाई को पट्टे के रूप में मिली नई सौगात

81 वर्षीय वृद्धा रेसा बाई को पट्टे के रूप में मिली नई सौगात

81 वर्षीय वृद्धा रेसा बाई को पट्टे के रूप में मिली नई सौगात

सफलता की कहानी

81 वर्षीय वृद्धा रेसा बाई को पट्टे के रूप में मिली नई सौगात

टाइम्स ऑफ डेज़र्ट न्यूज़ /बाड़मेर, 14 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की ग्रामीण जनता तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 पोशाल निवासी रेसा बाई के लिए एक नई सौगात लेकर आया।शिव पंचायत समिति की पोशाल ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिव विधायक अमीन खान, उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, प्रधान महेन्द्र जाणी, फतेह खान, बच्चू खान, तहसीलदार शिव, विकास अधिकारी शिव उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विकास अधिकारी शिव द्वारा माईक से बोला गया कि रेसा बाई को पट्टा देने के लिए मैं विधायक महोदय से आग्रह कर रहा हॅू तब रेसा बाई की खुशी सातवे आसमान पर थी। उनकी आंखों में एक नई चमक आई। दरअसल रेसा बाई ने प्री कैंप के दौरान सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को घर का पट्टा बनवाने का अनुरोध किया था इस पर उन्होने वृद्धा रेसा बाई के कागजात प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की और आज अभियान में रेसा बाई को पट्टा वितरित किया गया। पट्टा पाकर रेसा बाई ने कहा कि आज मेरा काम हुआ, मैं खुश हॅू।