सफलता की कहानी-पालनहार अब बनेगी जमियत और राजू का सहारा

सफलता की कहानी-पालनहार अब बनेगी जमियत और राजू का सहारा

सफलता की कहानी-पालनहार अब बनेगी जमियत और राजू का सहारा

सफलता की कहानी-पालनहार अब बनेगी जमियत और राजू का सहारा


 टाइम्स ऑफ डेज़र्ट न्यूज़/बाड़मेर,  पंचायत समिति सेड़वा की सालारिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर जमियत और राजू कंवर के लिए वरदान साबित हुई, जब शिविर के दौरान उन्हें पालनहार योजना से जोड़कर आर्थिक सम्बल प्रदान किया गया।
 शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सेड़वा राम कुमार टाडा ने बताया कि आर्थिक कठिनाईयों से जंुझ रही सालारिया निवासी जमियत और राजू कंवर को पालनहार योजना से जोडने के लिए कैम्प स्थल पर ही आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर ऑन लाईन आवेदन करवाया जाकर मौके पर पालनहार स्वीकृति आदेश जारी कर उन्हें लाभान्वित किया गया। योजना से जुडने पर अब जमियत और राजू कंवर को आर्थिक सम्बल मिल सकेगा।