बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुरटाला गाला ग्राम पंचायत में डामर सड़क सहित कई विकास कार्यो का किया लोकार्पण

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुरटाला गाला ग्राम पंचायत में डामर सड़क सहित कई विकास कार्यो का किया लोकार्पण

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुरटाला गाला ग्राम पंचायत में डामर सड़क सहित कई विकास कार्यो का किया लोकार्पण

बाड़मेर

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुरटाला गाला ग्राम पंचायत में डामर सड़क सहित कई विकास कार्यो का किया लोकार्पण ,प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

 बाड़मेर, विधायक मेवाराम जैन अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो का लोकार्पण एवम शिलान्यास कर रहे है इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक जैन ने ग्राम पंचायत मुरटाला गाला में डामर सड़क निर्माण मुरटाला गाला से झेरडी नाड़ी होते हुए कुम्पसिंह की ढाणी का लोकार्पण  किया इस अवसर पर विधायक जैन ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अन्य कई विकास कार्यो का भी लोकार्पण किया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कसर नही छोड़ेंगे। ग्राम पंचायत मुरटाला गाला में पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी हम मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे है झेरडी नाडी पक्की सड़क से वंचित थी गाँव के लोगो की मांग एवम भावनाओ को देखते हुए हमने डामर सड़क स्वीकृत करवाई है जो बनकर तैयार हो गई है इससे आमजन को सुविधा हो रही है इसके साथ साथ सरपंच वगताराम जी मूढ़ सहित तमाम लोग गाँव के विकास के लिए विकास के लिए प्रयासरत है गाँव का विद्यालय भी उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने से गाँव के छात्रों को 12 तक अध्ययन भी यही हो रहा है मेरे कहने का उद्देश्य है कि हम गाँव के विकास के लिए हमारा प्रयास बिना विवाद होना चाहिए। प्रशासन गाँवो के संग अभियान के माध्यम से आप सभी जागरूक रहकर राजस्व सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्य अपने गाँव में निपटा सकते है।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाड़मेर शहर अध्यक्ष तनसिंह महाबार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे । अंत में सरपंच वगताराम मूढ़ द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।