नियमों में शिथिलता प्रदान कर नोजी देवी को आर्थिक सहायता

नियमों में शिथिलता प्रदान कर नोजी देवी को आर्थिक सहायता

नियमों में शिथिलता प्रदान कर नोजी देवी को आर्थिक सहायता

टाइम्स ऑफ डेज़र्ट न्यूज़/बाड़मेर, 

नियमों में शिथिलता प्रदान कर नोजी देवी को आर्थिक सहायता
 लाठी काठा, मगने की ढाणी कुडला निवासी नोजी देवी को मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता प्रदान कर अपवाद स्वरूप बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि नोजी देवी को नियमों में शिथिलता प्रदान कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। साथ ही उनके दामाद जोधाराम एवं बेटी मांगी देवी जो मानसिक विकलांग है उन्हें पेंशन स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त परिवार को चिरंजीवी बीमा योजना से भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नियमों में शिथिलता प्रदान कर जरूरतमंद परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया है।