पत्रकार भगाराम पंवार का निधन,शहर में शोक की लहर,सजल नेत्रों से दी विदाई
पत्रकार भगाराम पंवार का निधन,शहर में शोक की लहर,सजल नेत्रों से दी विदाई

बालोतरा(बाड़मेर)
पत्रकार भगाराम पंवार का निधन,शहर में शोक की लहर,सजल नेत्रों से दी विदाई
पत्रकार जगत से एक दुखद खबर बुधवार की रात्रि को आई। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े पत्रकार भगाराम पंवार का हृदय गति रुकने से बुधवार की देर रात को निधन हो गया।महज35 वर्ष की उम्र में वे इस दुनिया को अलविदा कह गये। गुरुवार सुबह उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। मिलनसार व मददगार स्वभाव के चलते उनको विदाई देने के लिए बड़ी तादाद में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पंवार के निधन की खबर फैलते ही शहर में शोक की लहर फैल गई है।सिवाना विधायक ने व्यक्त किया शोक विधायक हमीर सिंह भायल ने पत्रकार भगाराम पंवार के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए है। विधायक ने अपने संदेश में कहा कि एवं युवा समाजसेवी पत्रकार का असमय चले जाना बेहद दुखद है। उन्होंने ईश्वर से पंवार के परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहने की ताकत देने की प्रार्थना की हैं।
जन सरोकार वाली पत्रकारिता के लिए याद किया जाएगा पंवार को-चोधरी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने युवा पत्रकार भगाराम माली के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने संदेश में चोधरी ने कहा कि माली के निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है। चोधरी ने कहा कि जन सरोकार वाली पत्रकारिता के लिए भगाराम माली को हमेशा याद किया जाएगा । माली का असमय चले जाना बालोतरा क्षेत्र के साथ ही उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। वे ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिवार को ये दुख सहने का साहस देने की प्रार्थना करते है।
कलम के जादूगर थे पंवार
पत्रकार भगाराम पंवार के निधन पर कृष्णा सेवा संस्थान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए है। अपने संदेश में संस्थान ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान के मीडिया प्रभार की अहम कड़ीं वरिष्ठ पत्रकार व कलम के जादूगर जिन्होंने संस्थान की प्रत्येक सेवा को प्रमुखता से अपने समाचार पत्रों में विशेष जगह देकर सहयोग किया। उनका आकस्मिक निधन संस्था के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसका कोई विकल्प नहीं है। हम सभी सदस्य ईश्वर से आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है।प्रदूषण निवारण एवम पर्यावरण संरक्षण समिति ने दी श्रधांजलि।प्रदूषण निवारण एवम पर्यावरण संरक्षण समिति पत्रकार भगाराम पंवार के निधन पर श्रद्धांजलि दी । समिति अध्यक्ष तुलसाराम चोधरी व सचिव ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि युवा पत्रकार भगाराम पंवार का असमय चले जाना हम सब के लिए बहुत बड़ी क्षति है। अपनी सकारात्मक लेखनी से उन्होंने समय समय पर आम आदमी से जुड़े मुद्दों को उठाया और जन समस्याओं का निवारण करवाया। समिति ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने व परिजनों को दुख सहने की हिम्मत देने की प्रार्थना ईश्वर से करती है।
मालाणी प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि युवा पत्रकार भगाराम पंवार के निधन पर मालाणी प्रेस क्लब ने श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि पंवार की झुझारू लेखनी ही उनकी पहिचान थी। क्लब ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।