शिव नगर के कई खसरा को रखा पट्टा विलेख से वंचित, जटिया समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिव नगर के कई खसरा को रखा पट्टा विलेख से वंचित, जटिया समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिव नगर के कई खसरा को रखा पट्टा विलेख से वंचित, जटिया समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर

शिव नगर के कई खसरा को रखा पट्टा विलेख से वंचित, जटिया समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 नगर परिषद प्रशासन शहरों के संग चल रहे अभियान में पट्टा विलेख में खसरा सं. 2105 व 2104 को पट्टा विलेख से जोड़ने की मांग को लेकर गुरुवार को जटिया (रैगर) समाज सेवा समिति ने जिला कलेक्टर एवं सभापति नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा।

जटिया समाज के अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान ने बताया कि, नगर परिषद् बाड़मेर में राज्य सरकार के आदेशानुसार नगर पालिका एक्ट के अनुरूप चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में भेदभाव व राजनैतिक ईर्ष्या से शिव नगर खसरा सं. 2105 व 2104 को उक्त पट्टा विलेख अभियान से वंचित कर नगर विकास न्यास (युआईटी) के क्षेत्राधिकार में शामिल कर दिया जबकि उक्त खसरा नगर पालिका टाउन शीप के पड़ौस में है, टाउनशीप की सड़क भी 2105 व 2104 खसरे के भूमी दरवाजों पर लगती है। खसरा नं. 2105 व 2104 शिव नगर में समस्त आबादी अनुसूचित जाति (जटिया समाज) की है, उक्त क्षेत्र खसरा के लोग पिछले चार नगर पालिका चुनावों में वोट देते आ रहे है। इस क्षेत्र में नगर पालिका पार्षद भी बैठता है जिसका आकलन वार्ड सं.22 से है। पूर्व में हुए नगर पालिका कैम्प में 10-15 परिवारों को उक्त खसरा क्षेत्र में पट्टे जारी भी किये थे। आखिर क्या कारण रहा होगा कि इस का प्रकार अनुसूचित जाति के घनी आबादी क्षेत्र में 70 प्रतिशत लोग निवास करते है जिनको राजनैतिक ईर्ष्यावश पट्टा प्रक्रिया से वंचित रखा जा रहा है। अगर इस खसरा क्षेत्र को नगर पालिका के क्षेत्राधिकार में शामिल कर पट्टे जारी नहीं किये गये तो सदा-सदा उक्त घनी आबादी वाला क्षेत्र विकास से वंचित रह जायेगा। यहां के लोग नहीं नगर परिषद के वासी रहेगे व नहीं नगर विकास न्यास के वासी रहेंगे और बीच में अटक जायेंगे। जिससे हमारा संवैधानिक अधिकार मारा जायेगा। हमारे समस्त सुखाधिकारों का हनन होगा। शिव नगर खसरा सं . 2105 व 2104 में जटिया रैगर समाज के निवास कर रहे घनी आबादी के क्षेत्रों को पट्टा विलेख से जोड़कर रहवासी होने का हक प्रदान करने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष भँवरलाल खोरवाल, महामंत्री चंदन जाटोल, कोषाध्यक्ष प्रतापचन्द जेलिया, वार्ड संख्या 22 पार्षद भीमराज खोरवाल, पूर्व पार्षद रमेश मौसमपुरिया, पार्षद मिश्रीलाल चौहान, जितेंद्र चौहान, प्रवक्ता रमेश बडेरा बाड़मेर, राष्ट्रीयमानवाधिकार आरटीआई जाग्रता संगठन भारत के महिला प्रकोष्ठ बाड़मेर जिला अध्यक्ष चंद्रा फुलवारीया, जगदीश जाटोल सहित कई लोग उपस्थित रहे।