बाड़मेर चैयरमेन साहब की घोषणा पर नहीं हुई कार्यवाही

बाड़मेर चैयरमेन साहब की घोषणा पर नहीं हुई कार्यवाही

बाड़मेर

बाड़मेर चैयरमेन साहब की घोषणा पर नहीं हुई कार्यवाही

बाड़मेर नगर परिषद के चैयरमेन साहब व बाड़मेर विधायक मेवाराम जी जैन शहर के वार्ड संख्या 38 नेहरू नगर में पूर्व जिला प्रमुख स्व. श्री लाधुराम विश्नोई की गली की नामकरण शिलालेख के उद्घाटन में आये चैयरमेन साहब ने रिद्धि सिद्धी होस्पिटल से मिनी पार्क तक 300 फीट सड़क का निर्माण 15 दिन में करवा दूंगा लेकिन आज 6 माह से अधिक समय निकल जाने पर भी कार्य नहीं हुआ है, जबकि यह सड़क 10 दस वर्ष पूर्व जब पानी की पाईप लाईन बिछी थी उस वक्त से टूटी हुई थी, पूर्व पार्षद तरूण सिंधी ने भी आश्वासन देते देते पांच वर्ष निकाल दिये और वर्तमान पार्षद भी आश्वासन देने का कार्य कर रहे हैं, जो भी पार्षद बनता है अपने घरों के आगे की सड़क निर्माण करवाता है लेकिन वार्डवासी 10 वर्षों से टूटी हुई सड़क से परेशान हो रहे हैं उनकी कोई नहीं सूनता है, बाड़मेर चैयरमेन साहब नामकरण पट्टी के समय वार्ड में उस वक्त कुछ आस लगी थी लेकिन वो आश भी टूटती हुई लग रही है, आखिर यह 300 फीट सड़क क्यों नहीं बना पा रहे हैं समझ से परे है, जबकि नयी पाईप लाईन बिछाने से सड़क तोड़ दी गई थी, हमारे चैयरमेन साहब ने भी की गई घोषणा पर भी कार्यवाही नहीं हो पाई, वार्ड वालो की किस्मत ही खराब लग रही है, वर्तमान में भी पार्षद अपने घर के आगे की सड़क निर्माण करवाने में लगे हुए हैं