प्रशासन गांवों के संग अभियान परवान पर,अब तक चालीस हजार से अधिक लोगों ने की शिविरों में शिरकत,3465 आवासीय पट्टे जारी, 8452 का नामान्तरकरण
प्रशासन गांवों के संग अभियान परवान पर,अब तक चालीस हजार से अधिक लोगों ने की शिविरों में शिरकत,3465 आवासीय पट्टे जारी, 8452 का नामान्तरकरण
टाइम्स ऑफ डेज़र्ट न्यूज़/ बाड़मेर, 18 अक्टूबर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान परवान पर,अब तक चालीस हजार से अधिक लोगों ने की शिविरों में शिरकत,3465 आवासीय पट्टे जारी, 8452 का नामान्तरकरण
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 19 अक्टूबर को 4 तथा बुधवार 20 अक्टूबर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 20 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए माणक चौक कल्याणपुरा में शिविर आयोजित होगा।जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 17 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 111 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 8452 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 8431 प्रकरण, आपसी सहमति से 986 खातों का विभाजन, 140 रास्ते के प्रकरण, 27 अतिक्रमणों के प्रकरणों पर कार्यवाही, 7 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 293 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 29 प्रस्ताव, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 429 प्रस्ताव, 9556 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, सहमति से पैतृक भूमि के 144 लम्बित वादों का निस्तारण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 8367 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 40733 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 3983 नवीन जॉबकार्ड, उज्जवला योजना के 589 कनेक्शन, सौभाग्य योजना के 36 विद्युत कनेक्शन, 736 श्रमिक कार्ड, 3465 जारी पट्टे, 1092 जन्म प्रमाण पत्र, 175 मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 19 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में मातासर, बायतु में बोडवा, रामसर में गंगाला तथा समदडी में सेवाली ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कल के शिविर
उन्होनें बताया कि बुधवार 20 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेरा में मारूड़ी, बाड़मेर ग्रामीण में लाखेटाली, बालोतरा में कालूडी, कल्याणपुर में मण्डली, गिड़ा में सवाउ पदमसिंह, धोरीमना में कोलियाना, आडेल में अणखिया, रामसर में गरडिया, सेड़वा में सालारिया शिव में काशमीर, सिणधरी में धनवा, सिवाना में कुसीप तथा चौहटन में मीठडाऊ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं इसी दिन प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए महावीर चौक कल्याणपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।